Agra News : पुलिस चौकी से चोरी हो गया मार्बल लदा ट्रक, जानें मातहतों ने कैसे कराई किरकिरी... 

UPT | पुलिस चौकी से चोरी हो गया मार्बल लदा ट्रक।

Jan 15, 2025 12:48

आगरा पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को सदाचार एवं भ्रष्टाचार को लेकर कितनी भी सीख क्यों न दें, लेकिन पुलिस वे उनके निर्देशों एवं सीख को तवज्जो नहीं देते हैं। अभी एक पखवाड़ा पहले ही सदर पुलिस ने पुलिस...

Agra News : आगरा पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को सदाचार एवं भ्रष्टाचार को लेकर कितनी भी सीख क्यों न दें, लेकिन पुलिस वे उनके निर्देशों एवं सीख को तवज्जो नहीं देते हैं। अभी एक पखवाड़ा पहले ही सदर पुलिस ने पुलिस आयुक्त के साथ-साथ हाईकोर्ट में भी झूठी जानकारी परोस दी थी। अब पश्चिमी जोन के थाना जगनेर अंतर्गत सरैंधी चौकी में मार्बल से लदा हुआ ट्रक चोरी हो गया। पुलिस की किरकिरी होने के बाद इस मामले में दो सिपाहियों को निलंबित कर मामले को थामने का प्रयास किया जा रहा है। 

ये है पूरा मामला
बीती 7 जनवरी को खनन अधिकारी सुशील वर्मा ने चेकिंग के दौरान राजस्थान के एक ट्रक को अवैध खनन परिवहन करते हुए पकड़ा था। इस ट्रक से खनन विभाग ने करीब 20 घनमीटर मार्बल के साथ ट्रक को जब्त कर आगरा पुलिस कमिश्नरी के पश्चिमी जोन के थाना जगनेर के सरैंधी पुलिस चौकी में खड़ा करवाया था। लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते अगले ही दिन सरैंधी चौकी से यह ट्रक गायब हो गया। खनन विभाग द्वारा जब्त किए गए लोडेड ट्रक की चोरी के चलते पुलिस विभाग की खूब किरकिरी हुई। पुलिस की किरकिरी होने के बाद एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने इस चोरी की घटना को ही भ्रामक करार दे दिया था। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कहा था कि ट्रक चोरी नहीं हुआ है, बल्कि चोरी का प्रयास किया गया था। 

लापरवाही पर दो सिपाही सस्पेंड
अब डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने लापरवाही बरतने पर दो सिपाहियों रोहित कुमार और पुष्पेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को बरामद कर लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि, इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं, क्योंकि एफआईआर में ट्रक चोरी की बात दर्ज की गई थी, जबकि एसीपी ने इसे भ्रामक बताया था। थाना सदर और थाना जगनेर पुलिस की इस कार्यप्रणाली से साफ जाहिर है कि आगरा पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी पुलिस आयुक्त के आदेशों को किस तरह धता बता रहे हैं। 

Also Read