Hathras News : अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 6 लाख, तीन अरेस्ट, जानें हनीट्रैप में कैसे फंसाता था गिरोह 

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Nov 18, 2024 11:33

उत्तर प्रदेश के हाथरस में पुलिस और एसओजी टीम ने हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नयागंज निवासी अमित कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी योगेंद्र से उसकी दोस्ती थी। योगेंद्र...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस में पुलिस और एसओजी टीम ने हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नयागंज निवासी अमित कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी योगेंद्र से उसकी दोस्ती थी। योगेंद्र ने 27 अक्टूबर को उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ धोखा किया।

ये है पूरा मामला
अमित कुमार ने बताया कि योगेंद्र के बुलावे पर जब वह उसके घर पर पहुंचा तो वहां पर एक महिला अपनी भतीजी के साथ पहले से मौजूद थी। इन लोगों ने उसको विश्वास में लेकर लेकर एक अश्लील वीडियो बना ली और उससे 6 लाख रुपये की मांग करने लगे। इस मामले में अमित ने कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने अब इस मामले में एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन की बरामद किया गया है।

पूछताछ में महिला ने उगले राज
पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति कलुआ करीब 5 साल से कैंसर रोग से पीड़ित थे। उसी समय उसकी मुलाकात एक शादी में योगेन्द्र सिंघानिया से करीब 4 वर्ष पहले हुई थी। योगेन्द्र गारमेन्ट की फैक्ट्री में नौकरी करता है। जरूरत पड़ने उससे पैसे की भी मदद ले लेती थी। साल 2021 में उसके पति कलुआ की मृत्यु हो गई। इसके बाद उसने एक व्यक्ति परमानन्द से शादी कर ली। योगेन्द्र लगातार उसका सहयोग करता रहा। योगेन्द्र ने उसकी मुलाकात अमित गर्ग से कराई। उसने, योगेन्द्र और परमानन्द ने योजना बनाकर 27 अक्टूबर को अमित गर्ग को योगेन्द्र के घर बुलाया। जब अमित गर्ग आ गए तो मैंने अपनी भतीजी से अमित गर्ग की बात कराई। हम तीनों ने अमित को भतीजी के साथ एक कमरे में भेज दिया। उस समय जब दोनों आपस में संबंध बनाने लगे तो मैंने छिपकर वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर हम लोगों ने 6 लाख रुपये की मांग की और न देने पर रेप के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी।

क्या कहती है पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया आरोपियों का एक हनीट्रैप गिरोह है। इसका मास्टर माइंड योगेन्द्र सिंघानिया है। वह अपनी महिला मित्रों से लोगों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर उन्हें रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता था। डरा धमकाकर रुपये वसूलता था। इस गिरोह में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Also Read