शादी से एक दिन पहले युवक की मौत : देर रात भात कार्यक्रम में डांस करते समय हुआ था बेहोश, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

UPT | शिवम का फाइल फोटो।

Nov 18, 2024 19:36

हाथरस में शादी के ठीक एक दिन पहले दूल्हे की बेहोश होने से मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार उसे साइलेंट हार्ट अटैक आया। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शादी के ठीक एक दिन पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच करते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को डॉक्टर की बात पर विश्वास नहीं हुआ तो निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां भी प्राथमिक चेकअप के बाद युवक मृत घोषित कर दिया गया।

आपको बता दें कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी शिवम (22) एक स्कूल में कंप्यूटर का कोर्स पढ़ाता था। शिवम की शादी सोमवार को आगरा की मोहिनी से होनी थी। बारात के लिए सभी तैयारियां हो चुकी थीं और रिश्तेदार भी पहुंच चुके थे, लेकिन रविवार की देर रात भात का कार्यक्रम चल रहा था। शिवम परिजनों के साथ शादी की खुशी में डांस कर रहा था, लेकिन तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।



जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित किया 
परिजन आनन फानन में शिवम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को विश्वास नहीं हुआ और जिंदगी की आस में परिजन शव को लेकर इलाके के अस्पताल दर अस्पताल भटकते रहे। उसे पास के कई प्राइवेट अस्पतालों में दिखाया पर सभी जगह उसे डॉक्टरों ने मृत बता दिया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि साइलेंट हार्टअटैक आने के कारण शिवम की असमय मौत हो गई है। 

शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं
शिवम की मौत के बाद शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। रिश्तेदार और परिवार के लोग यह सुनकर स्तब्ध रह गए। विशेष रूप से उसकी मां और छोटे भाइयों के लिए यह बहुत बड़ा सदमा था। शिवम का पिता साहब सिंह का पहले ही निधन हो चुका था। अब परिवार में अकेली उसकी मां और दो छोटे भाई रह गए हैं। वहीं आगरा टेडी बगिया निवासी मोहिनी पुत्री बनी सिंह के साथ शिवम की सोमवार को शादी होनी थी, लेकिन अचानक शिवम की मौत के बाद लड़की पक्ष की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। लड़की पक्ष भी शिवम की मौत से सदमे है। 

ये भी पढ़े : एनसीआर में यात्रियों को बड़ी राहत : गुरुग्राम-ग्रेटर नोएडा का सफर अब सिर्फ 25 मिनट में, RRTS कॉरिडोर को मिली मंजूरी

Also Read