Amethi News : अजय सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी सागर वर्मा पर 25 हजार का इनाम घोषित

UPT | अमेठी कोतवाली

Aug 02, 2024 20:20

एक महीना पहले हुए अजय सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी पुलिस की पकड़ दूर हैं। फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया...

Amethi News : अमेठी कोतवाली क्षेत्र में एक महीना पहले हुए अजय सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी पुलिस की पकड़ दूर हैं। फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। बता दें कि पूरा मामला 28 जून को अमेठी  कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव के पास बाजार से घर जा रहे बाइक सवार प्रधान के भाई अजय सिंह पर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर मार दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मोनू पासी और सागर वर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी, लेकिन कोई आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।

25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा
इस घटना के करीब 10 दिन बाद एक आरोपी मोनू पासी का शव घर के पास ही खेत में पड़ा मिला था। मौके पर एक सल्फास की डिब्बी बरामद हुई थी। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई थी। घटना के बाद से फरार आरोपी सागर वर्मा को पकड़ने के लिए ,एसओजी टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा कई जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लग सका, जो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। फरार चल रहे आरोपी सागर वर्मा पुत्र स्व. प्रेमचन्द वर्मा पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के द्वारा 2 अगस्त को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है ।

पुलिस रेगुलेशन में निहित प्रावधानों के अनुसार आरोपी को बंदी बनाने या बंदीकरण का विरोध किये जाने पर आवश्यक बल प्रयोग करके जो व्यक्ति बंदी बनायेगा या बंदी बनाने के लिए सही सूचना देगा। उस व्यक्ति को घोषित 25 हजार का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा ।

Also Read