सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय के साथ बीबीए, बीसीए, बीएससी, एमएससी एग्रीकल्चर तथा बीपीएड व एमपीएड सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू
Jul 17, 2024 02:24
सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय के साथ बीबीए, बीसीए, बीएससी, एमएससी एग्रीकल्चर तथा बीपीएड व एमपीएड सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू
*अवध यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड, एमएड परीक्षा 29 जुलाई से*
*सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न केन्द्रों पर 86559 परीक्षार्थी होंगे शामिल*
Ayodhya News : डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीएससी, एमएससी एग्रीकल्चर तथा बीपीएड व एमपीएड सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर बीएड व एमएड की परीक्षाएं 29 जुलाई से प्रारम्भ होंगी। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न केन्द्रों पर कुल 86559 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे।
25 जुलाई व 7 अगस्त तक चलेंगी परीक्षाएं, सचल दल रहेंगे सक्रिय
मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय के साथ बीबीए, बीसीए, बीएससी, एमएससी एग्रीकल्चर तथा बीपीएड व एमपीएड सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू हो रही है। वहीं बीएड व एमएड की परीक्षा 29 जुलाई से शुरू होगी। उक्त परीक्षाएं 25 जुलाई व 07 अगस्त तक चलेगी। उन्होंने बताया कि एलएलबी की परीक्षा में लगभग 19069, बीएड व एमएड में 37000, बीएससी व एमएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा में 26000, बीबीए, बीसीए में 2000 व बीपीएड तथा एमपीएड में 2500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 7 से 10 बजे तक और अपराह्न 2 से 5 बजे तक सम्पन्न होगी। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे व सचलदल की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी।