भाकियू की सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें माझा क्षेत्र के गांवों के किसानों को बगैर मुआवजा और कानूनी प्रक्रिया का पालन किए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नाराजगी जताई....
Dec 17, 2024 19:18
भाकियू की सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें माझा क्षेत्र के गांवों के किसानों को बगैर मुआवजा और कानूनी प्रक्रिया का पालन किए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नाराजगी जताई....
Ayodhya News : भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की पंचायत जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें माझा क्षेत्र के गांवों के किसानों को बगैर मुआवजा व कानूनी प्रक्रिया का पालन किए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नाराजगी जताई गई है।
किसान पंचायत का संचालन भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से मजिस्ट्रेट को दिया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि समस्याओं का सर्वमान्य समाधान न हुआ तो सीधे विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025 : चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात, डेटा ट्रांसमिशन के लिए बेहद सुरक्षित
बिना नोटिस दिए नजूल घोषित कर दिया गया किसानों की जमीन
भाकियू जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि मांझा जमथरा के किसानों की जमीन 1984 से सर्वे बंदोबस्त नहीं हुआ। 16 अप्रैल 2014 को अवैधानिक रूप खातेदारों की जमीन बिना नोटिस दिए नजूल घोषित कर दिया गया। कई रिट में उच्च न्यायालय ने आदेश पारित किया किंतु आज तक अवैध इंद्राज बने हुए हैं। तहसील सदर की तिकुनिया पार्क में हुई किसान पंचायत में सदर तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने ज्ञापन लिया और एक हफ्ते में जिला अधिकारी से किसानों की बात कराने को कही।
वैधानिक नहीं है। एक्ट 2013 के तहत ही किसान की जमीन का अधिग्रहण होना चाहिए। अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई, किसानों का अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो हम लोग धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे। जिसके बाद सीधे विधानसभा को घेरने का काम करेंगे।पंचायत में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव मोहम्मद इस्लाम राजू बाबा जेपी किसान सुनील यादव रोहित यादव अजय यादव राम सुरेश गगन जायसवाल सत्यनारायण यादव सूरज यादव महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या राजरानी लक्ष्मी जनक लली लीलावती ज्ञान देवी संगीता आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।