प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने के बाद श्रद्धालुओं का जत्था लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंच रहा है। ऐसे में अयोध्या नगरी, श्रद्धालुओं और रामलला मन्दिर की सुरक्षा...
Jan 18, 2025 21:03
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने के बाद श्रद्धालुओं का जत्था लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंच रहा है। ऐसे में अयोध्या नगरी, श्रद्धालुओं और रामलला मन्दिर की सुरक्षा...
Ayodhya News : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने के बाद श्रद्धालुओं का जत्था लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंच रहा है। ऐसे में अयोध्या नगरी, श्रद्धालुओं और रामलला मन्दिर की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को राम मंदिर की स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक राम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में हुई। एडीजी सुरक्षा के साथ राम मंदिर में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल रहे हैं। महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और सुरक्षा बिंदुओं पर आयोजित बैठक में गहनता से प्रत्येक बिंदुओं पर मंथन हुआ। हालांकि प्रत्येक तीन महीने पर रामजन्म भूमि सुरक्षा समिति की बैठक होती रहती है। इस बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री व अन्य कई पदाधिकारी भी शामिल रहे।
अब अंगद टीले से होकर श्रद्धालुओं की निकासी
महामंत्री चम्पतराय ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर बैठक में गहन चर्चा हुई है। दर्शन करके श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर को वापस जाएं। किसी तरीके की दुर्घटना न हो, यही बैठक में प्रमुख एजेंडा रहा है। दर्शन मार्ग और क्यू सिस्टम को सुरक्षा समिति के लोगों ने स्थलीय निरीक्षण किया और संतुष्ट हुए हैं। रामलला के निकासी मार्ग को लेकर कुछ बदलाव हुआ है। पहले बिडला धर्मशाला से श्रद्धालुओं की निकासी होती थी अब रामलला के दर्शन के बाद अंगद टीला से श्रद्धालुओं की वापसी हो रही है। बताया कि मकर संक्रांति के बाद लाखों की संख्या श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे है। मौनी अमावस्या के बाद 30 और 31 जनवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें : Barabanki News : नए डीएम ने पदभार संभाला, यूपीएससी 2015 बैच के टॉपरों में शुमार हैं शशांक त्रिपाठी..
रामलला के दर्शन मार्ग और यात्रियों की लाइन का किया निरीक्षण
स्थायी समिति की बैठक का अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा ने नेतृत्व किया। जिसमें आईबी के डिप्टी डायरेक्टर, आईजी सीआरपी, आईजी एसएसएफ, आईजी और कमिश्नर की मौजूदगी में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चपत राय ने बताया कि बैठक के बाद अयोध्या ज़ोन के आईजी, कमिश्नर, एसएसपी और सीआरपीएफ के आईजी के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रामलला के दर्शन मार्ग और यात्रियों की लाइन को देखा गया। ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय ने बताया कि महाकुंभ में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर विचार विमर्श हुआ।
ये भी पढ़ें : Rampur News : खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान, चटनी में रंग न मिलाया जाए