री-मॉडलिंग कार्य के चलते रेलवे ने बाराबंकी - अयोध्या - जफराबद रेलमार्ग पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। यह कदम कार्य के प्रभाव को कम करने के लिए उठाया गया है।
री-मॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त : कुछ गाड़ियां बदले रूट से चलेंगी, जो अब बदले मार्ग से गुजरेंगी
Dec 17, 2024 16:01
Dec 17, 2024 16:01
- बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद रेलमार्ग वाली वाराणसी-बरेली ट्रेन बंद
- मनवर-संगम समेत चार जोड़ी पैंसेजर ट्रेनें भी की गईं बन्द
- 31 दिसम्बर 2024 तक स्थगित रहेगा कई ट्रेनों का संचालन
Ayodhya News : ट्रेन यात्रियों का सफर सुगम करने के लिए रेलमंत्रालय लगा हुआ है। इसी के तहत रीमॉडलिंग कार्य कई जगह चल रहे हैं। ऐसे में कार्य के चलते रेलवे ने बाराबंकी - अयोध्या - जफराबाद रेलमार्ग पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है, जबकि कुछ का मार्ग बदला है, जो बदले मार्ग से गन्तव्य को आया जाया करेंगी। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 14231 व 14232 मनवर संगम एक्सप्रेस 17 से 31 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 14235 व 14236 वाराणसी - बरेली एक्सप्रेस 16 से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
रीमॉडलिंग के चलते पैंसेजर ट्रेनों में 04241, 04242, 04259, 04260, 04257, 04258 मनकापुर-अयोध्या 16 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक, 04381, 04382 प्रयागराज - अयोध्या 17 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 04217 व 04218 लखनऊ-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 17 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक निरस्त रहेगी। इसी तरह 13307 व 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 6 जनवरी 2025 तक डायवर्ट होकर रायबरेली लखनऊ होकर चलेगी।गाड़ी संख्या 22613 व 22614 श्रद्धासेतु एक्सप्रेस 15 से 29 दिसंबर तक सुलतानपुर मार्ग होकर चलेगी।
अयोध्या से मुंबई जाने वाली ट्रेन लोकमान्य तिलक सुल्तानपुर होकर चलेगी
अयोध्या कैंट से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 22103 व 22104 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 16 दिसंबर से सात जनवरी 2025 तक सुलतानपुर मार्ग से चलेगी। इससे पूर्व भी रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया है। इनमें से गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस तीन जनवरी से सात फरवरी तक व गाड़ी संख्या 18104 एक मार्च तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 15054 लखनऊ- छपरा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी तक व गाड़ी संख्या 15053 तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 15025 मऊ-आनंद बिहार एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक व गाड़ी संख्या 15024 एक मार्च तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18213 व 18214 बहराइच- वाराणसी इंटरसिटी एक दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़े : AMU प्रोफेसर की साजिश का पर्दाफाश : हिंदू छात्रा बनकर 22 फर्जी शिकायतें करने का मामला आया सामने, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण
Also Read
17 Dec 2024 08:09 PM
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय अधिकारी व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक डॉ इंद्रेश कुमार मंगलवार को अयोध्या के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस दौरान... और पढ़ें