सरकारी, जीएस व नजूल जैसी भूमि पर निर्माण को लेकर सूबे की योगी सरकार सीधे बुलडोजर चला रही है फिर भी भू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आश्चर्य....
Aug 25, 2024 19:20
सरकारी, जीएस व नजूल जैसी भूमि पर निर्माण को लेकर सूबे की योगी सरकार सीधे बुलडोजर चला रही है फिर भी भू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आश्चर्य....
Ayodhya News : सरकारी, जीएस व नजूल जैसी भूमि पर निर्माण को लेकर सूबे की योगी सरकार सीधे बुलडोजर चला रही है फिर भी भू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आश्चर्य तो यह भाजपा जिला कार्यालय के बगल सिविल लाइन जैसी एरिया में नजूल भूमि पर बहु मंजिला बनाने की कवायद चल रही है। शनिवार को जैसी ही जेसीबी से बेसमेंट के लिए भूमि समतल करने मशीन उतरी तभी अयोध्या विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम आ धमकी। टीम को देखते ही जेसीबी चालक मशीन लेकर भाग निकला। टीम ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य ठप करा दिया। कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
2017 से नजूल की जमीनों का फ्री होल्ड पर सरकार ने लगाई है रोक
नगर के सिविल लाइन स्थित भूसा मंडी के बगल नजूल की जमीन पर कुछ भूमाफियाओं ने कब्ज़ा कर लिया है। सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय के पास अवैध कब्जा कर बेसमेंट तैयार कराया जा रहा है जिस पर शनिवार को एडीए और नगर निगम की टीम पहुंचीं। बताया जा रहा कि 2023 में कुछ भूमाफिया ने कथित रूप से खाली भूमि एवं कुछ भवनों का बैनामा कराया था। इसके बाद कथित तौर पर भूमि का फ्री होल्ड करा लिया है। आश्चर्यजनक तथ्य यह कि वर्ष 2017 से नजूल की जमीनों का फ्री होल्ड पर प्रदेश की योगी सरकार ने रोक लगा दी है। फिर भी भूमि पर निर्माण शुरू है।
नियम कानून ताख पर रखकर ठेकेदार करा रहे हैं मनमानी कार्य
बेसमेंट बनाने के चक्कर में ठेकेदार ने उसी जमीन पर लगे दो बिजली के खम्भे गायब कर दिए। किन्तु बिजली विभाग की ओर से अब तक ठेकेदारों के खिलाफ कोई एफआईआर नहीं दर्ज कराई गई। इसी प्रकार नगर निगम की ओर से लगाया गया इंडिया मार्क टू हैंडपम्प भी बोरिंग सहित उखाड़ कर फेंक दिया गया। इस मामले में भी अब तक दबंग ठेकेदार के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हुई। बेसमेंट बनाने के चक्कर मे जलकल की ओर से पेयजल सप्लाई के लिए दी गई पाइप लाइन भी ध्वस्त कर दी गई है। बेसमेंट के लिए की गई खुदाई से चारों ओर बनी खड़ंजा सड़क के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। किसी भी समय किसी अनहोनी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। नियम कानून को ताक पर रख कर अवैधनिर्माण कराया जा रहा है। इस बारे में जिला खनन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
1994 के पहले से गायब हैं नजूल के सारे रिकॉर्ड
अयोध्या की बेस कीमती सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं की नजर है। वहीं जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा मामले में एक्शन की तैयारी भी। क्योंकि नगर के सिविल लाइन स्थित भूसा मंडी इलाके में नजूल की जमीनो पर कब्ज़ा हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि कब्जे के खेल में नजूल विभाग में मौजूद एक कर्मी भी शामिल है। सूत्रों का यहां तक कहना है कि अयोध्या विकास प्राधिकरण में काफी समय से डटे अधिकारियों की भू माफियाओं से साठ गांठ है। क्योंकि पटटे की जमीन का बैनामा कैसे हो सकता है। यही कारण है कि नगर निगम का हैंड पंप, बिजली विभाग का खम्भा गायब कर दिया गया लेकिन दोनों विभागों की ओर से कोई जांच पड़ताल नहीं हुई। बताया जा रहा है कि नजूल भूमि की पैमाईश का आदेश हुआ है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर एडीए और नगर निगम की टीम भेजी थी। टीम ने कार्य ठप करा दिया है। मामले की जांच व पैमाईश जल्द कराई जाएगी।