बाराबंकी में मोबाइल दुकान में लगी आग : सामान जलकर हुआ राख, पुलिस ने जांच शुरू की

UPT | मोबाइल की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर हुआ राख

Jan 19, 2025 16:24

बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है...

Barabanki News : बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन दुकान मालिक ने पुलिस से उचित जांच की मांग की है।
 
देर रात लगी दुकान में आग
मामला कस्बा मंगालाल ताल के निकट स्थित आमीन की मोबाइल दुकान का है। देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई। दुकान के सामने स्थित होटल संचालक ने दुकानदार आमीन को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद वह वह दुकान पहुंचा और  घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान के अंदर रखा मोबाइल फोन, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था।
 
15 लाख रुपये का हुआ नुकसान
दुकानदार आमीन के मुताबिक आग में लगभग 15 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

Also Read