बाराबंकी में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया और युवक की बाइक घाघरा सरयू नदी पुल पर खड़ी मिली...
Barabanki News : बाराबंकी में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया और युवक की बाइक घाघरा सरयू नदी पुल पर खड़ी मिली। जानकारी के मुताबिक युवक कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था। बाइक पर कॉस्मेटिक का सामान बोरी में बंधा हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
यह मामला रामनगर कोतवाली क्षेत्र के तपेसिपह गांव के पास मोड का है। जहां पर सरयू नदी के पास पुल पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाइक खड़ी मिली जिस पर कॉस्मेटिक का सामान बंधा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मौके पर पहुंची है। और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार लोधौरा गांव का रहने वाला नीरज वर्मा जो की कॉस्मेटिक के दुकान चलाता था। बाइक उसकी है। और वह मंगलवार को करनैलगंज के बिठौरा बाबा मंदिर पर कॉस्मेटिक की दुकान लगाने के लिए बाइक से गया था। और वहीं से वापस लौट रहा था तभी संदिग्ध परिस्थितियों में वह लापता हो गया। फिलहाल पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली है। और लापता युवक की तलाश में जुट गई है।
युवक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं दूसरी ओर जब परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई तो वह नीरज वर्मा के साथ किसी अप्रिय घटना होने की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से छानबीन कर रही है। पुलिस ने बाइक और कॉस्मेटिक का सामान अपने कब्जे में ले लिया है। और युवक की तलाश में जुटी हुई है।