Barabanki News : डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार जीजा की मौत, साला गंभीर रूप से घायल

UPT | मौके पर खड़ा डंपर

Aug 02, 2024 00:45

बाराबंकी में गुरुवार को एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि...

Barabanki News : बाराबंकी में गुरुवार को एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर एकत्र लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
 
रिश्तेदारी में जा रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार, बदोसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटका बरदरी निवासी 40 वर्षीय शेखर  पुत्र शिवकुमार अपने साले पवन धीमान के साथ लखनऊ के चिनहट थाना अंतर्गत पक्का तालाब पर रहकर वेल्डिंग का कार्य करता था। बताया गया है कि गुरूवार सुबह कोठी थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में रिश्तेदार की एक महिला की करंट से झुलसने की जानकारी होने पर वह रहीमपुर गांव आ रहा था। इस दौरान कोठी कस्बे के पास मिट्टी लदी डंपर को ओवरटेक करते समय बाइक समेत डंपर के नीचे जा घुसा। हादसे में शेखर की मौत हो गई। वहीं उसका साला पवन गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
चालक डंपर छोड़कर हुआ फरार
हादसे के बाद मौके पर एकत्र लोगों ने तत्काल घायल को सीएचसी कोठी ईलाज के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना देकर कोठी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। हादसे के बाद डंपर चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।

Also Read