Barabanki News : निजी स्कूल वैन चालक ने की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़, पढ़िये हैरान करने वाली खबर..

UPT | नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़।

Aug 02, 2024 14:30

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक शर्मनाक खबर आ रही है। यहां शुक्रवार को स्कूल के वैन चालक के नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का दूसरा मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने...

Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक शर्मनाक खबर आ रही है। यहां शुक्रवार को स्कूल के वैन चालक के नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का दूसरा मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला
बाराबंकी जिले के ज़ैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 3 की छात्रा के साथ स्कूल वैन के चालक ने छेड़छाड़ की है। बच्ची के जानकारी देने के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की है। परिजन ने बताया कि उसकी 11 वर्षीय भतीजी बीते दिन स्कूल में पढ़ने गई थी। जहां से स्कूल वाहन चालक उसे छुट्टी के बाद घर पर न उतारकर दूसरे गांव लेकर चला गया। वहां सारे बच्चों को उतारकर उसे आगे बैठा लिया। उसके बाद गाड़ी दूसरे रास्ते से घुमाने लेकर चला गया, जहां पर उसके साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी ने रोते हुए घटना के बारे में अपनी चाची को जानकारी दी। इस संबंध में आज थाने में शिकायत की गई है।

एक दिन पहले भी आया था मामला
इससे पहले गुरुवार को भी एक केजी की मासूम छात्रा के साथ गलत हरकत का मामला सामने आया था। उसमे की पुलिस ने एफआईआर दर्ज लिया था। लेकिन, आरोपी चालक अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। 

Also Read