Barabanki News : सीनियर की रैगिंग से तंग छात्रा ने की थी सुसाइड, काल रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा...

UPT | सीनियर की रैगिंग से तंग छात्रा ने की थी सुसाइड।

Aug 01, 2024 12:10

बाराबंकी में नर्सिंग की एक छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला था। जिसमें अब परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीनियर की रैगिंग से परेशान होकर ही उनकी लड़की ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया था। आत्महत्या...

Barabanki News : बाराबंकी में नर्सिंग की एक छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला था। जिसमें अब परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीनियर की रैगिंग से परेशान होकर ही उनकी लड़की ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया था। आत्महत्या करने से पहले उसने प्राचार्य और विभागाध्यक्ष से इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन सभी ने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया था। मृतक छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने एक सीनियर छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

ये है पूरा मामला
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से जुड़ा है। जहां बीते शनिवार को हॉस्टल के कमरे में नर्सिंग की छात्रा सलोनी पुष्कर का शव फंदे पर लटका मिला था। छात्रा बहराइच जिले के रुपईडीह थाना क्षेत्र के रामपुर हुसैन बख्श गांव की निवासी थी। छात्र की मां गोमती देवी ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सलोनी जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा थी। जब वह प्रथम वर्ष में थी, तब उसकी रूम मेट सीनियर छात्रा वर्षा यादव थी। वह लगातार सलोनी को जातिसूचक शब्द कहते हुए न केवल परेशान करती थी, बल्कि उसकी रैगिंग भी करती थी।

मां ने सबूत सौंपा
सलोनी की मां ने सबूत के तौर पर पुलिस को एक काल रिकॉर्डिंग भी दी है। उन्होंने बताया कि सलोनी ने मौत से पहले भी घर पर फोन करके अपनी परेशानी बताई थी। मां ने बताया कि 26 जुलाई को परेशान सलोनी ने कॉलेज के प्राचार्य और विभागाध्यक्ष से मिलकर अपनी परेशानी बताई थी, लेकिन उन्होंने उसकी परेशानी को अनसुना करते यह कहा गया कि पढ़ाई के दौरान यह सब चलता है।

मामले की जांच कर रही पुलिस
इस मामले में पुलिस का कहना है कि हिंद मेडिकल कॉलेज में मृत मिली छात्रा के मामले में जांच की जा रही है। इसमें संदिग्ध पाए जाने वालों का नाम विवेचना में शामिल कर जांच के दायरे में लाया जाएगा। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read