Barabanki News : हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, सामने आई विभाग की घोर लापरवाही

फ़ाइल फोटो | अंकित यादव।

Aug 03, 2024 01:23

बाराबंकी में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया था। लेकिन, विभाग द्वारा न तार को जोड़ा गया, न हटाया गया। जिसके चलते तार...

Barabanki News : बाराबंकी में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया था। लेकिन, विभाग द्वारा न तार को जोड़ा गया, न हटाया गया। जिसके चलते तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

ऐसे गई युवक की जान
थाना मोहम्मदपुर खाला चौकी क्षेत्र लालपुर करौता अंतर्गत ग्राम पंचायत बतनेरा के बांसुपुर के रहने वाले अंकित यादव की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हो गई। 11000 वोल्टेज का तार लाइन से टूटकर गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से अंकित की मौत हो गई। युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि सूचना के बावजूद बिजली विभाग ने बिजली के टूटे तारों को नहीं हटाया, जिसके चलते युवक की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
बता दें कि सुबह लगभग 6 बजे हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से तार टूटकर गिर गया। इसकी सूचना लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को देना चाहा, परंतु किसी का फोन नहीं मिल सका। खेत की रखवाली करने के लिए किसानों द्वारा लगाए हुए तार के ऊपर हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिरा। इससे खेत पर धान लगाने गए 22 साल के अंकित यादव की करंट की चपेट में आने मौत हो गई। घटना से परिजनों व ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि तार टूटकर गिरने पर विभाग का कोई नंबर नहीं लगा, जिससे सूचना दी जा सके। विभाग की ओर से कोई कर्मचारी भी नहीं आया, जिसके चलते युवक की जान चली गई।

Also Read