पाकिस्तान सेना के इन नापाक इरादों को विफल करने में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की द्वितीय वाहिनी के 7 जवान वीरगति को प्राप्त हुए, लेकिन उन शहीद जवानों ने अपनी शहादत से पहले शौर्य की जो गाथा लिख दी वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के त्याग व बलिदान से भरे इतिहास में चार चांद लगाती है।