ऑथर ILA BHATNAGAR

Ayodhya News : रक्तदान कर मनाया भाजपा विधायक का जन्मदिन, शिविर में आये बीडीओ ने युवाओं को किया प्रेरित

UPT | बीडीओ अनुपम वर्मा ने किया रक्तदान।

Mar 15, 2024 18:54

रुदौली से भाजपा के वरिष्ठ विधायक रामचंद्र यादव का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मवई में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और युवा बीडीओ अनुपम वर्मा ने भी रक्तदान किया।

Short Highlights
  • खुशी के मौके पर फिजूल खर्च के बजाए रक्तदान जैसा कार्य करें : बीडीओ
  • जन्मदिन पर युवा कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
Ayodhya News : रुदौली से भाजपा के वरिष्ठ विधायक रामचंद्र यादव का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मवई में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जहां युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया वहीं विधायक को बधाई देने पहुंचे मवई ब्लाक के युवा बीडीओ अनुपम वर्मा ने भी रक्तदान किया। युवाओं को प्रेरणा देते हुए स्वयं एक यूनिट रक्तदान किया।

केजीएमयू के ब्लड बैंक ने बीडीओ को दिया सर्टीफिकेट
मवई अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में केजीएमयू लखनऊ के ब्लड बैंक अधिकारियों ने बीडीओ को विधायक रामचंद्र यादव के कर कमलों से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस दौरान युवाओं को प्रेरित करते हुए बीडीओ अनुपम वर्मा ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी के मौके पर फिजूलखर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए। जिससे अन्य लोगों का भला हो सके। यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।

एक यूनिट रक्त से बचती है तीन लोगों की जान : विधायक
इस दौरान विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है। इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती हैं, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है। इस दौरान रुदौली की एसडीएम अंशिका दीक्षित, तहसीलदार राजेश वर्मा, बीडीओ रुदौली अखिलेश गुप्ता सहित ब्लाक के कर्मचारी अंकुर यादव, लालजी चौरसिया, जितेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे। 

Also Read