Ayodhya News : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हुए भाव विभोर, बोले- सारे देश की जनता को जोड़ता है राम का नाम

UPT | श्रीरामजन्मभूमि पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री

Jan 20, 2025 18:09

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर रामलला और भव्य मंदिर को देखते हुए भाव विभोर हो गए। कहा कि राम जीवन के आधार हैं...

Short Highlights
  • अयोध्या पहुंचने पर रामलला और हनुमंतलाल का दर्शन किया
  • श्रीरामजन्मभूमि मंदिर परिसर के कुबेर टीला पर किया पूजा-अर्चन
  • स्वच्छ अंतः करण से आते हैं प्रयागराज महाकुंभ, न आने वाले लगाते हैं आरोप

Ayodhya News : रामनगरी अयोध्या पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर रामलला और भव्य मंदिर को देखते हुए भाव विभोर हो गए। कहा कि राम जीवन के आधार हैं। राम राष्ट्र की जनता को आपस में जोड़ते है। श्रीरामलला का दर्शन कर पूर्व मुख्यमंत्री कुबेर टीला पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इससे पहले हनुमान गढी जाकर हनुमन्तलाल का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री बोले-1980 से राममंदिर आंदोलन से जुड़ा हूं
रामनगरी अयोध्या में सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हनुमानगढ़ी और राम लला के दर्शन पूजन के बाद कहा कि 1980 से राममंदिर आंदोलन से जुड़ा हुआ हूं। बताया कि उस समय 1980 में राम जानकी रथ यात्रा शिला पूजन का कार्यक्रम हुआ था। कालांतर में 2021 में अयोध्या तब आना हुआ जब यहां श्रीराम मंदिर की नींव भरी जा रही थी। उस समय प्रभु राम का मंदिर टेंट में था। अब तो प्रभु राम का दिव्य व भव्य मंदिर बन रहा है। प्राण प्रतिष्ठा व रामलला का भव्य मंदिर के निर्माण के बाद पहली बार रामलला का दर्शन करने आया हूं। आज मन बहुत प्रसन्न है। राम जी का स्थान सारे देश में एक ऐसा स्थान बना है जो सारे देश की जनता को सारे देश को जोड़ने का काम करता है।

महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा है मेला 
प्रयागराज महाकुंभ 2025 को दुनिया का सबसे बड़ा मेला बता रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज महाकुंभमें लगी आग को लेकर दुख जताया। कहा कि सरकार की ओर से अच्छी व्यवस्था थी जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। महाकुंभ में गीता प्रेस गोरखपुर के स्टाल में अज्ञात कारणों से आग लगी थी। आग लगने की कारणों की जांच की जा रही है। महाकुंभ 2025 को दुनिया का सबसे बड़ा मेला बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि करोड़ों की संख्या में लोग संगम स्नान करेंगे। महाकुंभ देश की सांस्कृतिक धरोहर है। कुंभ मेला में उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। स्वच्छता, सफाई और स्नान घाटों की व्यवस्थाएं बहुत ही बढ़िया है। यहां तक कि रुकने के लिए हुई व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी हैं।विपक्ष की ओर से महाकुंभ को लेकर की जा रही राजनीति पर कहा कि शुद्ध अंतः विचार से जिसको आना होगा वह आएगा जिसको नहीं आना है वह इस तरीके की बात करता है। इससे को फर्क नहीं पड़ता है।

Also Read