Barabanki News : खलिहान की भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

UPT | जमीन पर दबंगों का कब्जा

Jan 19, 2025 21:02

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बडनापुर में कुछ दबंगों ने खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बडनापुर में कुछ दबंगों ने खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस मामले को लेकर गांव के स्थानीय निवासियों ने एसडीएम से शिकायत की है और अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। यह मामला गांव के दबंग ललित कुमार द्वारा खलिहान की जमीन पर कब्जा करने से जुड़ा हुआ है।

दबंगों ने खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा
ग्राम बडनापुर के निवासी विनीत कुमार, मनीष कुमार, अजीत और सीमा देवी ने एसडीएम को दी गई शिकायत में बताया कि ललित कुमार ने गाटा संख्या 83 और 84 की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और उस भूमि पर ट्रैक्टर ट्रॉली व पराली का ढेर लगाकर रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इससे गांव के लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और उन्हें आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि खलिहान की भूमि पर यह कब्जा न केवल अवैध है बल्कि इससे सामाजिक कार्यों और खेती किसानी के कामों में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं।

एसडीएम से शिकायत कर कब्जा हटाने की मांग की
इसके अलावा, स्थानीय निवासी यह भी आरोप लगा रहे हैं कि जब भी वे खलिहान में किसी प्रकार का कार्य करने के लिए जाते हैं, तो दबंग ललित कुमार और उसके साथी उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस मामले में ग्रामीणों ने कई बार एसडीएम से शिकायत की है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते दबंगों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं।



अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी
दबंगों के इस अवैध कब्जे से न केवल गांव के लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि खलिहान की भूमि पर स्थित सार्वजनिक रास्ते पर भी दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिससे खेती-बाड़ी के कार्यों में भी रुकावटें आ रही हैं। इस मुद्दे को लेकर एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन अवैध कब्जों को लेकर सख्त कदम उठाएगा और ग्रामीणों को न्याय दिलाया जाएगा।

Also Read