भदरसा क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप मामले में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने परशेन्द्र वाजपेयी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया...
Aug 03, 2024 01:20
भदरसा क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप मामले में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने परशेन्द्र वाजपेयी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया...
Ayodhya News : पूरा कलंदर थाना अंतर्गत भदरसा क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप मामले में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने परशेन्द्र वाजपेयी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि अभियुक्त मोईन स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का खास व्यक्ति है। जिसका प्रभाव इतना कि घटना होने के 30 घण्टे बाद तक पुलिस कार्रवाई में हीलाहवाली करती रही। भाजपा और निषाद समाज के लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद एफआईआर लिखी गई। ऐसे में अयोध्या सांसद के खिलाफ भी लोगों में जबरदस्त नाराजगी है।
धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने से किया इनकार
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं की मांग है कि रेप पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले। इसलिए मामले की फास्ट ट्रैक में पूरे केस की सुनवाई की जाए। दोषियों को फांसी दी जाए। अन्य सम्बन्धित कार्रवाई के लिए ज्ञापन देने को डीएम के आने की मांग करते दिखे। साथ ही अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद पर अपराधियों को संरक्षण देने का एबीवीपी के कार्यकर्ता आरोप लग रहे हैं।
धरना प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप अयोध्या पुलिस पर भी है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं आरोप है कि पुलिस ने हीलाहवाली करते हुए 30 घंटे के बाद मुकदमा पंजीकृत किया। कार्यकर्ता एसएसपी राजकरण नैय्यर और डीएम चन्द्र विजय सिंह से मुलाकात करने पर अड़े रहे। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के धरने में पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने से इनकार किया। वहीं सांसद अवधेश प्रसाद का पुतला जलाया।