सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) जल शक्ति मंत्रालय की ओर से 53 दिवसीय आल वुमेन गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान 2024, जो गंगोत्री से गंगा सागर डायमंड हार्वर तक जाना है। राफ्टिंग टीम सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद बलिया में माल्देपुर घाट पर सायंकाल पहुंची।