बलिया में बुजुर्ग पर पुलिस की बर्बरता : वीडियो वायरल, एसपी से न्याय की गुहार

UPT | बलिया में बुजुर्ग पर पुलिस की बर्बरता

Dec 01, 2024 21:03

पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास पैदा करने के लिए आए दिन नई गाइड लाइन जारी हो रही है। लेकिन जनपद पुलिस आज भी पुराने ढर्रे पर काम कर रही है।

Ballia News : जनपद के खेजुरी थाने में पुलिस की बर्बरता का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा थप्पड़, लात-घूंसे मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित बुजुर्ग ने एसपी विक्रांत वीर को शिकायत देकर न्याय की मांग की है।

घटना का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में खेजुरी थाने के एसआई औरंगजेब खां को एक बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारते और धक्का देते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सामने आने के बाद जनपद पुलिस की छवि धूमिल हुई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने न केवल उन्हें मारा-पीटा, बल्कि हवालात में भूखा-प्यासा रखते हुए धमकियां भी दीं।

क्या है मामला
खेजुरी थाना क्षेत्र के बड़सरी निवासी सदानंद सिंह ने बताया कि उनका वर्षों से तारकेश्वर सिंह के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर पहले भी प्रशासन को शिकायत दी गई थी। लेकिन 29 नवंबर को जब मामला फिर थाने पहुंचा, तो एसआई औरंगजेब खां ने विवादित भूमि पर लगी फसल को आधा-आधा बांटने का दबाव बनाया। सदानंद सिंह के विरोध करने पर एसआई भड़क गए और लात-घूंसे व डंडे से पिटाई की।



हवालात में भूखा-प्यासा रखने का आरोप
सदानंद सिंह का कहना है कि उन्हें हवालात में बंद कर भूखा-प्यासा रखा गया। यहां तक कि उनके पुत्र को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई। इस घटना से आहत होकर उन्होंने एसपी से दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मामले को गंभीरता से लिया गया है, और जांच सीओ को सौंपी गई है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read