बदायूं में गुरुवार सुबह सात बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह सभी नोएडा से दीपावली मनाने अपने घरों को लौट रहे थे। मगर, बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र से गुजरने वाले दिल्ली हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर बाइक को बचाने के चक्कर में लोडर टेंपों (ऑटो) से टकरा गया। इसके बाद एक कार रोडवेज बस में पीछे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में बरेली के भमौरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार के सभी चार लोगों की मौत हो गई।