भाई-बहन ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध : पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया

UPT | अपने ऊपर पेट्रोल डालते भाई-बहन

Nov 16, 2024 23:26

बस्ती में सिरसिया गांव में एसडीएम के आदेश पर रास्ते से आक्रमण खाली कराने गई टीम का भाई बहन ने विरोध किया। इतना ही पुलिस के सामने भाई-बहन ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने लगे...

Basti News : बस्ती में सिरसिया गांव में एसडीएम के आदेश पर रास्ते से आक्रमण खाली कराने गई टीम का भाई बहन ने विरोध किया। इतना ही पुलिस के सामने भाई-बहन ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने लगे। यह देख पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने दोनों भाई बहन को आत्मदाह करने से रोका और हिरासत में ले लिया। 

रास्तें में कर रखा था अतिक्रमण
सिरसिया गांव में आबादी के बीच से एक आम रास्ता है। जिस पर गांव के ही सैयदा हुसैन जबरन टीन शेड व ईट रखकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है। इसे लेकर गांवों के लोगों ने अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर रास्ता खुलवाने की मांग की। शुक्रवार को  एसडीएम हर्रैया ने गौर पुलिस को आदेशित किया था। आदेश के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को गांव में पहुंचकर रास्ते को खाली करा रही थी। तभी सैयदा हुसैन की बेटी शकरु निशा (24)और बेटा करम हुसैन (22) दोनों ने हस्तक्षेप कर विरोध किया। इस पर पुलिस जब सक्रिय हुई तो भाई-बहन दोनों ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगे। मौके पर मौजूद गौर थाने के उप निरीक्षक भानु प्रताप यादव, कांस्टेबल देवेंद्र निषाद, अर्चना कुशवाहा, जा वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।



गांव में मची अफरा-तफरी
घटना को लेकर गांव में अपरा तफरी का माहौल हो गया और वहां भारी भीड़ लग गई। प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर ने बताया कि पुलिस के साथ हस्तक्षेप करने के आरोप में आरोपी सैयदा हुसैन व करम हुसैन को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। लोगों ने इस घटना का वीडियों भी बना लिया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Also Read