सड़क दुर्घटना में युवक की मौत : समय पर नहीं पहुंची पुलिस,  गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगाया

UPT | गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जाम किया रोड

Jan 03, 2025 17:03

बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में बभनान-कठौतिया-सांवडीह मार्ग पर गुरुवार रात एक मोटरसाइकिल हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई...

Basti News : यूपी के बस्ती जिले में गुरुवार रात एक मोटरसाइकिल हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। हादसा जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में बभनान-कठौतिया-सांवडीह मार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान साहुल पुत्र समय प्रसाद यादव के रूप में हुई जो नगर पंचायत बभनान के लोहिया नगर वार्ड का निवासी था। बताया गया कि यह हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब वह मोटरसाइकिल से खेत की ओर जा रहा था।

जानें कैसे हुआ हादसा
ग्रामवासियों ने बताया कि  बभनान नहर कालोनी की ओर से तेज रफ्तार में बाइक आ रही थी, जिससे दो बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और साहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। साहुल को उसके परिवार वाले आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन 
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों ने पैकोलिया पुलिस को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस देरी से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने बभनान-हर्रैया मार्ग पर जाम लगा दिया और पैकोलिया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने समय पर उचित कार्रवाई नहीं की, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, प्रदर्शनकारी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं। पुलिस लगातार उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।

Also Read