अनूप के लिए नया सवेरा : किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सरकार से मदद, सीएम योगी के अलावा अडानी ने भी बढ़ाए हाथ

UPT | बीमार छात्र अनूप

Dec 29, 2024 15:08

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक 19 वर्षीय छात्र अनूप जो क्रोनिक किडनी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें इलाज के लिए बड़ी मदद मिली है। देश के बिजनेसमैन गौतम अणानी ने छात्र के इलाज के लिए 7 लाख रुपये...

Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक 19 वर्षीय छात्र अनूप जो क्रोनिक किडनी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें इलाज के लिए बड़ी मदद मिली है। देश के बिजनेसमैन गौतम अणानी ने छात्र के इलाज के लिए 7 लाख रुपये और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 लाख रुपये का सहयोग दिया है। इस सहायता को लेकर स्थानीय लोग अणानी और सीएम योगी की सराहना कर रहे हैं। गौतम व सीएम योगी की वजह से छात्र को नया जीवन मिल सकेगा। वहीं छात्र ने भी दोनों का आभार जताया है।

अनूप का इलाज एसपीजीआई लखनऊ में चल रहा है
अनूप बस्ती जिले के छबिलहा गांव के निवासी हैं और लखनऊ के राम स्वरूप कॉलेज से बीटेक साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें क्रोनिक किडनी बीमारी के कारण लगातार उपचार की जरूरत थी। डॉक्टरों ने उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए एक बड़ी धनराशि की आवश्यकता बताई थी। जो परिवार के लिए मुश्किल था। अनूप के इलाज के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मदद की अपील की थी। इस पर सीएम योगी और अणानी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए। 



अणानी फाउंडेशन का समर्पण
अणानी समूह और अणानी फाउंडेशन पहले भी जरूरतमंदों की मदद में सक्रिय रहे हैं। लखीमपुर खीरी की मासूम लवली, जिनके हाथ और पैर बचपन में टेढ़े थे और चार वर्षीय मनुश्री जिनके दिल में छेद था, जैसी कई बच्चों की सफल सर्जरी अणानी फाउंडेशन की मदद से की जा चुकी है। इस मदद के बाद अनूप और उनके परिवार में एक नई उम्मीद जागी है और स्थानीय लोग गौतम अणानी और सीएम योगी के योगदान की सराहना कर रहे हैं।

Also Read