Basti News : इन जिलों में नए सिरे से चिह्नित होंगे भू-माफिया, कार्रवाई की तैयारी

UPT | कमिश्नर ने दिए निर्देश

Jan 30, 2024 16:44

बस्ती मंडल में आने वाले बस्ती, सिद्धार्थनगर व संत कबीर नगर जिलों में नए सिरे से भू-माफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश आयुक्त अखिलेश सिंह ने तीनों जिलों के डीएम को दिए हैं।

Basti News : बस्ती मंडल में आने वाले बस्ती, सिद्धार्थनगर व संत कबीर नगर जिलों में नए सिरे से भू-माफियाओं को चिह्नित किया जाएगा। यह निर्देश आयुक्त अखिलेश सिंह ने तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को दिए हैं। वह मंगलवार को राजस्व प्रशासन से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। जहां उन्होंने यह भी कहा कि शत-प्रतिशत विविध देय राजस्व प्राप्ति के लिए विभाग अपनी कार्ययोजना पेश करें।

लाइन लॉस व बिजली चोरी राकने के निर्देश
आयुक्त अखिलेश सिंह ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि ओटीएस के दौरान आरसी के सापेक्ष काफी मामलों में विभाग द्वारा सीधे धन जमा करा लिया गया है। ऐसे निस्तारित मामलों में आरसी वापस करते हुए तहसीलों से जानकारी साझा करें। साथ ही आयुक्त ने बिजली चोरी रोकने के निर्देश देते हुए कहा, कि अधिक लाइन लास वाले फीडर चिह्नित कर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। बताया गया कि राजस्व एवं चकबंदी के जनपद बस्ती में 91.81, संतकबीर नगर में 83.64 एवं सिद्धार्थनगर में 77.27 प्रतिशत वादों का निस्तारण दिसंबर में किया गया है। वहीं, मंडल में 146 गांवों में चकबंदी चल रही है, जिसमें से बस्ती में 9, संतकबीरनगर में 5 एवं सिद्धार्थनगर में 3 गांवों को धारा-52 सम्मिलित किया गया है। इस पर आयुक्त ने कब्जा परिवर्तन व सीमांकन का कार्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया है।

इन विभागों की हुई समीक्षा
आयुक्त ने विविध देयों के तहत राज्य कर स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन, मंडी परिषद, वन, खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन की राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की। उन्होंने अगले दो माह में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है। बैठक का संचालन अपर आयुक्त राजीव पांडेय ने किया। जिसमें जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी, संत कबीरनगर से महेंद्र सिंह तंवर, सिद्धार्थनगर से पवन अग्रवाल, एडीएम कमलेश चंद्र, जय प्रकाश, उमाशंकर, आरटीओ रविकान्त शुक्ला, डीडीसी वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Also Read