Basti News : समस्याओं को लेकर पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, सौंपा ज्ञापन

UPT | एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

Mar 04, 2024 22:06

65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 5, 10 व 15 प्रतिशत की पेंशनवृद्धि, विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन का लाभ व तदर्थ सेवाओं में पेंशनरी लाभ समेत कुल 21 समस्याओं के लिए ज्ञापन भेजा गया है...

Basti News : संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मंडल संयोजक एसबी लाल श्रीवास्तव की अगुवाई में सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित 21 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर अपनी समस्याएं गिनाई। सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों व संयुक्त पेशनर्स कल्याण के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दिए गए ज्ञापन में सीएम से अनुरोध किया गया है कि कई बार विरोध प्रदर्शन के बावजूद अभी तक पेंशनरों के हित में कोई दिशा-निर्देश नहीं जारी किया गया है।

विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन का लाभ
संयोजक एसबी लाल ने बताया कि शासन की अध्यक्षता में पेंशनर्स सलाहकार समिति की बैठक कराने, सेवानिवृत्त कार्मिकों की काल्पनिक वेतनवृद्धि, 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 5, 10 व 15 प्रतिशत की पेंशनवृद्धि, विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन का लाभ व तदर्थ सेवाओं में पेंशनरी लाभ समेत कुल 21 समस्याओं के लिए ज्ञापन भेजा गया है। इस दौरान इस मौके पर एएन सिंह, आरके सिंह, बीडी पांडेय, बीएन दूबे, आरके सिंह व सदानंद श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या पेंशनर व घटक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also Read