रेलवे की बड़ी सौगात : महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

UPT | भारतीय रेलवे

Jan 10, 2025 19:38

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अहम निर्णय लिया है। 12 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से अयोध्या कैंट तक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है...

Basti News : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अहम निर्णय लिया है। 12 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से अयोध्या कैंट तक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। यह कदम महाकुंभ के दौरान होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में सहूलियत हो सके।

कब से शुरू होगा संचालन
इस विशेष ट्रेन का संचालन 12 जनवरी से गोरखपुर से किया जाएगा और यह सहजनवां, मगहर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवां और मनकापुर होते हुए अयोध्या धाम जंक्शन तक जाएगी। इस ट्रेन का रूट अयोध्या धाम से गोरखपुर के लिए वापस लौटेगा। इससे यात्रियों को विशेष रूप से अयोध्या के रास्ते प्रयागराज जाने में बड़ी राहत मिलेगी।



14 कोच वाली विशेष ट्रेन 
रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन में कुल 14 कोच लगाने का निर्णय लिया है, जिनमें 12 सामान्य द्वितीय/श्यनयान श्रेणी के कोच और दो एसएलआरडी कोच शामिल होंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी, जिससे यात्री आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेला के दौरान गोरखपुर से अयोध्या कैंट तक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन 12 से 16 जनवरी तक चलने वाली है। रेलवे प्रशासन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करना है।

यात्रियों को मिलेगी राहत
महाकुंभ के दौरान विशेष अनारक्षित ट्रेन की सेवा से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण सहूलियत मिलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान उन्हें काफी राहत देगी और महाकुंभ मेला की भीड़ को देखते हुए यात्रा करना आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट : निखिल कामथ के प्रोग्राम में बोले- मैं इंसान हूं, देवता नहीं...गलतियां मुझसे भी होती हैं

Also Read