Chitrakoot News : सीमा से सटे चित्रकूट सतना क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान अलर्ट मोड पर, यूपी-एमपी बार्डर के बैरियरों पर निगरानी चौकस

सोशल मीडिया | प्रतीकात्मक फोटो

Apr 25, 2024 14:17

चित्रकूट जिले की सीमा अंतर्गत सतना सीट में 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिसके लिए बुधवार से चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। मतदान कराने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। यूपी व एमपी की सीमा में बैरियर…

Chitrakoot news : चित्रकूट जिले की सीमा अंतर्गत सतना सीट में 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिसके लिए बुधवार से चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। मतदान कराने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। यूपी व एमपी की सीमा में बैरियर लगाने के साथ जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर रहे हैं। मतदान का प्रतिशत अधिक पड़े इसके लिए जागरूकता अभियान भी जारी है। 1950 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा।जिले की सीमा अंतर्गत सतना सीट में बुधवार की शाम को पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इसके बाद 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारी में अधिकारी जुट गए हैं।संवेदनशील बूथों में विशेष नजर रखी जा रही है। बुधवार को रूट मार्च किया गया। अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण कर इंतजाम भी देखा। सतना डीएम अनुराग वर्मा ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई। मतदाओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई है।

सीमा में बैरियर लगाकर चेकपोस्ट बनाया गया
सतना सीट व रीवां सीट चित्रकूट सीमा से जुड़ा है। जिसमें सतना क्षेत्र मानिकपुर से लेकर धर्मनगरी चित्रकूट सहित भरतकूप की सीमा तक पड़ता है। जिसमें मानिकपुर क्षेत्र के इटवां डुडैला गांव के पास सीमा में बैरियर लगाकर चेकपोस्ट बनाया गया है। आने जाने वाले वाहनों की इस स्थान पर तलाशी ली जाती है। इसी तरह से धर्मनगरी के चित्रकूट में रामघाट में चित्रकूट सतना मार्ग में यूपी-एमपी सीमा मेें बैरियर लगाया है। इसी के साथ कई स्थानों पर बैरीकेट भी लगाए गए हैं। वहीं चित्रकूट जिले से रीवा जिले की सीमा भी बरगढ़ जिले में पड़ती है। रीवां संसदीय सीट में भी 26 अप्रैल मतदान होगा। इस क्षेत्र मे भी यूपी में बैरियर लगाए गए हैं।

Also Read