Deoria News : जागरूक मतदाता लोकतंत्र की नींव, इस महापर्व में दर्ज कराएं अपनी सहभागिता : डीएम

Uttar Pradesh Times | छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Jan 23, 2024 16:39

जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूक मतदाता लोकतंत्र की नींव है। प्रत्येक मतदाता को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। इस वर्ष लोकसभा का आम चुनाव होना प्रस्तावित है। ऐसे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जनपद में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Short Highlights
  • स्व. रवींद्र किशोर शाही स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया मतदान और सड़क सुरक्षा का संदेश
  • नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर मतदान एवं सड़क सुरक्षा की दिलाई गई शपथ 
Deoria News (बैकुंठ नाथ शुक्ल) :  भारत रत्न सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को स्व. रवींद्र किशोर शाही स्टेडियम में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन किया गया। छात्रों, महिलाओं एवं जागरूक नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान और सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया। 

यातायात नियमों की दिलाई शपथ
इस अवसर पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने भारत रत्न सुभाष चन्द्र बोस जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा मतदाता जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने मतदान तथा यातायात नियमों की शपथ भी दिलायी।  

75 प्रतिशत मतदान का रखा गया है लक्ष्य
जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूक मतदाता लोकतंत्र की नींव है। प्रत्येक मतदाता को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। इस वर्ष लोकसभा का आम चुनाव होना प्रस्तावित है। ऐसे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जनपद में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं। जिलाधिकारी ने सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।

बाइक चलाते समय हेलमेट का करें प्रयोग
डीएम ने कहा कि सभी को यातायात नियमों के पालन के साथ ही प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चें व युवा देश के भविष्य हैं, ये सीखेगें तो आगे भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाए। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं। ड्राइविंग के नियमों का पालन करें। तेज रफ्तार वाहन न चलाएं और गलत दिशा में भी वाहन न चलाएं। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाएं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहें।

छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, रेडक्रॉस सोसाइटी के वालिंटियर, सामाजिक व स्वयं सेवी संगठन से जुड़े लगभग दो हजार लोगों द्वारा भारत के मानचित्र आधारित मानव श्रृंखला बनाई गई। भलुअनी के जरार मानिक उत्तर माध्यमिक के छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित गीत प्रस्तुत किया। जीआईसी की छात्राओं, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अग्रसेन इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा लोकतंत्र एवं मतदान से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, एसडीएम (न्यायिक) मंजूर अहमद अंसारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला, डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीपीओ कृष्णकांत राय, जीआईसी के प्रधानाचार्य पीके शर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी आरके सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, एनजीओ, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनसीसी, स्काउट गाइड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के विद्यार्थी शामिल रहे।
 

Also Read