महाराजगंज में नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद : एसएसबी और पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया आरोपी युवक

UPT | आरोपी को पुलिस ने पकड़ा।

Dec 08, 2024 13:14

महराजगंज जिले में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई है, जहां एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने चमनगंज चौराहे के निकट एक युवक को नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया। यह अभियान नशा तस्करी को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Short Highlights
  • एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा
  • लगभग 300 नशीली गोलियां बरामद
Maharajganj News : महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के चमनगंज चौराहे के पास जांच के दौरान एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक युवक को नशीली दवा की 300 गोलियों के साथ पकड़ लिया। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 

घटना का विवरण
एसएसबी शीतलापुर के उपनिरीक्षक जय कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में टीम गश्त पर निकली थी। इसी बीच सूचना मिली कि चमनगंज चौराहे के पास एक युवक प्रतिबंधित सामान के साथ खड़ा है। वह नेपाल जाने की फिराक में है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस और एसएसबी टीम मौके पर पहुंची तो युवक उन्हें देखकर भागने लगा। टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। जांच करने पर उसके पास से एक थैले में नशीली दवाओं की चार पुड़िया बरामद हुई। पकड़े गए युवक श्यामदेव गुप्ता निवासी गांव सिरौली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि नशीली दवा के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया था। जहां से आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

Also Read