गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज में सफल सर्जरी : दो साल पुरानी टूटी हड्डी जुड़ी, रॉड निकालकर मिली राहत, आयुष्मान योजना से हुआ इलाज

UPT | Symbolic Image

Dec 22, 2024 16:06

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की एक टीम ने एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया। महराजगंज के निवासी रविंद्र प्रसाद सिंह की दो साल से टूटी हुई हड्डी को जोड़ने के लिए रॉड निकाला गया और हड्डी को फिर से जोड़ने में सफलता मिली। इस सर्जरी ने मरीज को दर्द से राहत दी और इलाज आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त में हुआ।

Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के तहत संचालित श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज) के डॉक्टरों ने एक और जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। एक मरीज की दो साल से टूटी हाथ की हड्डी को जोड़कर डॉक्टरों की टीम ने उसे दर्द से निजात दिलाकर चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। आयुष्मान कार्डधारी होने के कारण मरीज का रुपया भी नहीं खर्च हुआ। 

दो साल पूर्व गुजरात में हुआ था पहला ऑपरेशन
महराजगंज के रविंद्र प्रसाद सिंह के हाथ की हड्डी दो साल पहले टूट गई थी। तब रविंद्र ने गुजरात में ऑपरेशन कराया था। उस समय डॉक्टरों ने ऑपरेशन के समय रॉड डाला था लेकिन दो साल बीत जाने पर भी हड्डी नहीं जुड़ पाई थी। रविंद्र के हाथ में बिलकुल बल नहीं रह गया था। उन्होंने गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर को दिखाया तो जांच में पता चला कि हड्डी के ऑपरेशन के दौरान डाला गया रॉड अंदर ही टूट गया है।

डॉ. रोहित ऐलानी की टीम ने की सफल सर्जरी 
गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोहित ऐलानी की टीम ने रविंद्र प्रसाद सिंह के हाथ की जटिल सर्जरी की और टूटा रॉड निकालकर, प्लेट से हड्डी को सफलतापूर्वक जोड़ दिया। इस सफल ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. नेहा पंवार, ओटी असिस्टेंट राजेश तिवारी, दीपक, अरविंद, शुभ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read