कनिका ने 'चिट्टियां कलाइयां वे...' गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की तो सर्द रात में मौसम गरम हो गया। फैंस में ऐसा जोश छाया कि सर्द रातों में भी वह देर रात तक कनिका के गानों पर थिरकते रहे। लोगों का जोश को देखकर कनिका भी उत्साहित हो गईं और बिना रुके लगातार एक के बाद एक हिट गानों की प्रस्तुति देने लगीं।