गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण भोजपुरी बैंड और भोजपुरी नाइट रहा। कलाकारों की प्रस्तुतियों पर दर्शकों की तालियां उनके सुरों के साथ कदमताल कर रही थीं। कल्पना के ' बम बम बोल रहा है काशी' भजन को सुनकर भक्ति सागर में डूब गए। कल्पना ने 'कल्पेली भीजल तिवैया हो, उगी हे दीनानाथ...' गीत से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने एक से बढ़कर एक हिट गाने प्रस्तुत किए।