झांसी से अच्छी खबर : 12 दिन बाद बहाल हुईं 42 निरस्त ट्रेनें, मुसाफिरों को मिली राहत...

UPT | 12 दिन बाद बहाल हुईं 42 निरस्त ट्रेनें

Sep 20, 2024 00:22

दिल्ली मंडल के पलवल रेलवे स्टेशन और आगरा मंडल के स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों के कारण 12 दिनों से निरस्त 42 ट्रेनों और मार्ग परिवर्तित कर चलाई जा रहीं 26 ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बहाल हो...

Jhansi News : दिल्ली मंडल के पलवल रेलवे स्टेशन और आगरा मंडल के स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों के कारण 12 दिनों से निरस्त 42 ट्रेनों और मार्ग परिवर्तित कर चलाई जा रहीं 26 ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बहाल हो गया है। बुधवार को ये सभी ट्रेनें पटरी पर लौटीं और विभिन्न स्टेशनों से उनके आरक्षित कोचों में 22 हजार से अधिक यात्री सवार हुए।

यात्रियों को लंबे समय से थी परेशानी
बीते तीन सितंबर से रेलवे ने गोंडवाना एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस समेत 42 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया था। इसके चलते एक लाख से अधिक यात्रियों को अपना कंफर्म टिकट रद्द कराना पड़ा था। बड़ी संख्या में ट्रेनों के संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी।

22 हजार से अधिक यात्री सवार हुए 
लंबे इंतजार के बाद बुधवार से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। जब ट्रेनें भोपाल, बीना, ललितपुर, झांसी और ग्वालियर स्टेशनों पर पहुंचीं, तो इनमें पहले दिन आरक्षित कोचों में 22 हजार से अधिक यात्री सवार हुए। वहीं, इन स्टेशनों से 26 हजार यात्रियों ने जनरल कोच में यात्रा की।

बहाल की गईं प्रमुख ट्रेनें
  • 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 12450 चंडीगढ़-मडगांव एक्सप्रेस
  • 12909 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
  • 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-हजरत निजामुद्दीन
क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी
झांसी रेल मंडल के पीआरओ, मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निरस्त, मार्ग परिवर्तित, शॉर्ट टर्मिनेटेड और रीशेड्यूल ट्रेनों का संचालन उनके नियमित समय पर बहाल हो गया है।

Also Read