Jhansi News : बजाज फाइनेंस के एजेंट ने एडीएम के रिटायर्ड ड्राइवर समेत कई लोगों को ठगा, जानें पूरा मामला

UPT | लोन की रकम हड़पने के आरोप में हर्षित मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज

Nov 09, 2024 22:02

झांसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बजाज फाइनेंस कंपनी का एक एजेंट लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। इस मामले में एडीएम के रिटायर्ड ड्राइवर सहित कई लोग शिकार हुए हैं।

Jhansi News : झांसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बजाज फाइनेंस कंपनी के एक एजेंट ने एडीएम के रिटायर्ड ड्राइवर समेत कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने लोन की रकम कंपनी में जमा कराने के बजाय खुद हड़प ली और पीड़ितों को फर्जी एनओसी दे दी।

क्या है मामला
सीपरी बाजार के मसीहागंज निवासी प्रमोद कुमार शर्मा, जो झांसी में एक एडीएम के पास ड्राइवर थे, ने बताया कि उन्हें कुछ पैसों की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। कंपनी के एजेंट हर्षित मिश्रा ने उनसे 4.08 लाख रुपये का पर्सनल लोन कराया था। प्रमोद ने बताया कि उन्होंने पूरा लोन चुका दिया था और हर्षित ने उन्हें एक फर्जी एनओसी भी दे दी थी। लेकिन बाद में पता चला कि लोन की किस्तें अभी भी काटी जा रही हैं।

3.68 लाख रुपये का लोन लिया था
प्रमोद के साथ ही सिजवाहा के महाबल पाल नामक व्यक्ति के साथ भी ऐसा ही हुआ है। हर्षित मिश्रा ने उनसे भी 3.68 लाख रुपये का लोन लिया था और उसी तरह ठगी की।

पुलिस में शिकायत दर्ज
दोनों पीड़ितों ने मिलकर नवाबाद थाना में आरोपी हर्षित मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

आरोपी कौन
आरोपी हर्षित मिश्रा शाहजहांपुर के बकुआं गांव का रहने वाला है और फिलहाल गुमनावारा में रह रहा है। वह पिछले करीब तीन महीने से फरार है। 

Also Read