Jhansi News : झांसी में किसान ने की आत्महत्या, फसल खराब होने से था परेशान

UPT | झांसी में किसान ने की आत्महत्या

Nov 10, 2024 16:41

झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के टोड़ी आमली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 70 वर्षीय किसान रमेश चंद्र यादव ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्यों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से वह गहरे डिप्रेशन में थे।

Jhansi News : झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के टोड़ी आमली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 70 वर्षीय किसान रमेश चंद्र यादव ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान थे।

क्या है पूरा मामला?
मृतक के भतीजे निर्मल सिंह यादव ने बताया कि उनके ताऊ रमेश चंद्र ने करीब 4 साल पहले 4 लाख रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन लिया था। लगातार खराब फसल के कारण वह इस लोन को चुकाने में असमर्थ थे। इस बार भी मूंगफली की फसल खराब हो गई थी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई थी।

निर्मल ने बताया कि ताऊ पिछले तीन दिनों से काफी डिप्रेशन में थे। शनिवार रात उन्होंने फोन करके बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कोई संतान नहीं थी किसान की
मृतक रमेश चंद्र की शादी शारदा देवी से हुई थी और दोनों के कोई संतान नहीं थी। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर रमेश चंद्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

किसानों की आत्महत्या का मुद्दा
देश के कई हिस्सों में किसानों की आत्महत्या का मामला लगातार बढ़ रहा है। खराब फसल, कर्ज का बोझ और अन्य आर्थिक समस्याएं इसके मुख्य कारण माने जाते हैं। किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए सरकार को कई कदम उठाने होंगे।

Also Read