Jhansi News : शताब्दी एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी पूर्व नेता, बिना टिकट करता था यात्रा 

UPT | Jhansi

May 09, 2024 15:24

भोपाल से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में मंगलवार को टिकट चेकिंग के दौरान स्टाफ द्वारा पूर्व सांसद बनकर यात्रा कर रहे  व्यक्ति को पकड़ा है।

Jhansi News : भोपाल से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में मंगलवार को टिकट चेकिंग के दौरान स्टाफ द्वारा पूर्व सांसद बनकर यात्रा कर रहे  व्यक्ति को पकड़ा है। दरअसल, वह व्यक्ति आरोपी लंबे समय से शताब्दी जैसी ट्रेनों में मुफ्त यात्रा कर रहा है। फिलहाल उसे पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया। 

झांसे में नहीं आया टीटीई
डिप्टी सीटीआई नंद किशोर को शताब्दी एक्सप्रेस के (कोच नंबर सी 10) में टिकट चेकिंग कर रहे अधेड़ उम्र का यात्री सीट पर बैठा दिखाई दिया। उन्होंने यात्री से टिकट मांगा तो वह खुद को पूर्व सांसद बताते हुए उन्हें रौब दिखाने लगा। उसका कहना था कि वह राजनीतिक कारणों से भोपाल से दिल्ली जा रहा है। लेकिन टीटीई उसके झांसे में नहीं आया। बिना टिकट पकड़े जाने पर टीटीई ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। 

फर्जी दस्तावेजों भी किए बरामद
बिना टिकट पकड़े जाने पर नंद किशोर को आरपीएफ के हवाले कर दिया। उसके पास से पूर्व सांसद का लेटर हैड और पहचान पत्र मिला है। जिस पर तृणमूल कांग्रेस का चिह्न, पार्टी कार्यालय और सांसद निवास का पता भी डाला गया है। मामले की सत्यता जानने के लिए आरपीएफ ने सीटीसी स्क्वायड के सुशील लहरिया को भी मौके पर बुलाया। जांच के बाद उन्होंने दस्तावेजों को फर्जी बताया। मामला आईपीसी के अपराध से जुड़ा होने के चलते आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया है। 

Also Read