4 महीने पहले हुई थी शादी… बीवी बना रही थी खाना, मोबाइल पर बिजी था पति, थोड़ी देर बाद पीछे मुड़कर देखा तो पत्नी के उड़ गए होश

फ़ाइल फोटो | झांसी में युवक ने की आत्महत्या, शादी के महज 4 महीने बाद

Oct 31, 2024 10:40

झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के जरहाकलां गांव में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

Jhansi News : झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के जरहाकलां गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना मंगलवार शाम की है। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्याम सुंदर अहिरवार के रूप में हुई है। प्रदीप की शादी करीब चार महीने पहले हुई थी।

क्या है पूरा मामला?
मृतक के चाचा रामरूप के मुताबिक, प्रदीप अपने पिता के साथ खेती किसानी का काम करता था। उसकी शादी जून में हुई थी। मंगलवार शाम को जब उसकी पत्नी शिवानी खाना बना रही थी, तब वह अपने कमरे में जाकर मोबाइल चलाने लगा। थोड़ी देर बाद जब एक 13 साल की बच्ची कमरे में गई तो उसने प्रदीप को पंखे से लटकते हुए देखा। बच्ची की चीख सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

शादी पसंद की थी, फिर क्यों उठाया यह कदम?
परिवार के लोगों ने बताया कि प्रदीप की शादी उसकी पसंद की थी। परिवार में किसी से उसका कोई झगड़ा भी नहीं था। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घर में छाया मातम
प्रदीप की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी चार बहनों की शादी हो चुकी है। बेटे की मौत से मां ऊषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
 

Also Read