Lucknow News : डॉ. रतन पाल सिंह बने महानिदेशक परिवार कल्याण, दो चिकित्साधिकारियों को भी नई तैनाती

UPT | डॉ. रतन पाल सिंह बने महानिदेशक परिवार कल्याण।

Nov 05, 2024 21:59

यूपी में परिवार कल्याण विभाग का महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन को बनाया गया है। वह वर्तमान में निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रभार देख रहे थे।

Lucknow News : यूपी में परिवार कल्याण विभाग का महानिदेशक (डीजी) डॉ. रतन पाल सिंह सुमन को बनाया गया है। वह वर्तमान में निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रभार देख रहे थे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सचिव रंजन कुमार ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया।इसके अलावा अपर निदेशक ग्रेड के दो चिकित्साधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है। अपर निदेशक (पैरामेडिकल) डा. नीता कुलश्रेष्ठ को अपर स्वास्थ्य निदेशक वाराणसी मंडल बनाया गया है। जबकि अपर निदेशक (कार्मिक) डा. रेनू चौधरी को आजमगढ़ मंडल का अपर स्वास्थ्य निदेशक नियुक्त किया गया है।

पदोन्नति के बाद डीजी बने डॉ. रतन
डॉ. रतन पाल सिंह ने महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। डॉ. सिंह इससे पहले प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक रह चुके हैं। इसके साथ वह संवर्ग के अंतर्गत आने वाले एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रमुख रहे हैं। इसके अतिरिक्त वह विभाग के अंतर्गत एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रमुख भी रह चुके हैं। अब प्रमोशन के बाद उन्हें परिवार कल्याण के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ. नरेंद्र अग्रवाल 31 अक्टूबर को हुए सेवानिवृत 
महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर अभी तक डॉ. नरेंद्र अग्रवाल तैनात थे। वह बीती 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्ति के बाद निदेशक डॉ. दिनेश कुमार को कार्यवाहक महानिदेशक का प्रभार सौंपा गया था। मंगलवार को चिकित्सा अनुभाग द्वारा नए महानिदेशक की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। इनके तहत डॉ. रतन पाल सिंह को महानिदेशक बनाया है।

Also Read