यूपी में दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं की डेट घोषित : दिसंबर में होंगे पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ के एग्जाम, नोट कर लीजिए ये तारीखें

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Nov 05, 2024 19:33

दोनों ही परीक्षाएं इस साल दिसंबर महीने में आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं के लिए तैयारी में कोई भी गलती न हो, इसके लिए जरूरी है कि वे निर्धारित तिथियों को ध्यान से नोट कर लें...

Short Highlights
  • पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा डेट घोषित
  • दो सत्रों में  कराई जाएगी परीक्षा
  • लाखों अभ्यार्थी देंगे परीक्षा
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं में एक है पीसीएस (PCS) प्रीलिम्स परीक्षा और दूसरी है आरओ-एआरओ (RO-ARO) भर्ती परीक्षा। दोनों ही परीक्षाएं इस साल दिसंबर महीने में आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं के लिए तैयारी में कोई भी गलती न हो, इसके लिए जरूरी है कि वे निर्धारित तिथियों को ध्यान से नोट कर लें। 
इस दिन होगी परीक्षा
राज्य सरकार ने परीक्षा की तारीखें सार्वजनिक कर दी हैं, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों को और बेहतर बनाने का समय मिल सके। दोनों भर्ती परीक्षाएं अलग-अलग दो दिनों में आयोजित की जाएंगी। पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होगी, जबकि आरओ-एआरओ परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को निर्धारित की गई है।

पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें दो सत्रों में परीक्षा ली जाएगी। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगा। परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि भी तय कर दी गई है, जिसे लाखों अभ्यर्थी लेकर उत्साहित थे।

आरओ-एआरओ परीक्षा
आरओ-एआरओ परीक्षा की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। इस परीक्षा में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों के भाग लेने का अनुमान है, इसलिए इसे कुल तीन शिफ्टों में आयोजित कराया जाएगा। आरओ-एआरओ परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी। 22 दिसंबर को पहली पाली सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक और 23 दिसंबर को तीसरी पाली सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, अगर एक पाली में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी होते हैं तो परीक्षा को कई पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है। इसी कारण इस परीक्षा को तीन शिफ्टों में बांटा गया है।

छात्रों ने की थी ये मांग
हालांकि, छात्रों ने इन परीक्षाओं को एक ही दिन में कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था और उन्होंने आयोग से यह आग्रह किया था कि दोनों परीक्षाएं एक दिन में कराई जाएं। लेकिन आयोग ने छात्रों की इस मांग को नजरअंदाज करते हुए दोनों परीक्षाओं को अलग-अलग दो दिनों में आयोजित करने का कार्यक्रम जारी किया है।

ये भी पढ़ें- UP Madarsa Education Act : यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम क्या है? जानें पाठ्यक्रम और क्यों शुरू हुई बहस

Also Read