Lucknow News : वकील से अभद्रता पर इंस्पेक्टर-कांस्टेबल निलंबित, सिगरेट पीने को लेकर हुआ था विवाद

UPT | वकील से अभद्रता पर इंस्पेक्टर-कांस्टेबल निलंबित।

Dec 18, 2024 19:23

गाजीपुर थाने के सेक्टर 19 पुलिस चौकी के सामने सिगरेट पी रहे अधिवक्ता के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में दरोगा हरि ओम पटेल और सिपाही सूरज सिंह को निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी उत्तरी आरएन सिंह ने विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।

Lucknow News : गाजीपुर थाने के सेक्टर 19 पुलिस चौकी के सामने सिगरेट पी रहे वकील के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में दरोगा हरि ओम पटेल और सिपाही सूरज सिंह को निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी उत्तरी आरएन सिंह ने विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।

ये था पूरा मामला
सेक्टर बी इंदिरानगर निवासी हाईकोर्ट के वकील उत्कर्ष कुमार मंगलवार रात पुलिस चौकी के बाहर सिगरेट पी रहे थे। इस दौरान सिपाही सूरज ने उन्हें टोका। आरोप है कि सिगरेट पीने के मामले पर हुई बहस के बाद सिपाही ने अधिवक्ता से अभद्रता की और उन्हें चौकी के अंदर ले जाकर मारपीट की। मौके पर मौजूद दरोगा हरि ओम पटेल ने भी हस्तक्षेप नहीं किया।



प्रारंभिक जांच में पाए गए दोषी
घटना की जानकारी मिलने पर उत्कर्ष कुमार के साथी वकील बड़ी संख्या में चौकी पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और हंगामा बढ़ गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर विवाद शांत कराया। वकील उत्कर्ष कुमार की शिकायत पर एसीपी गाजीपुर को जांच सौंपी गई। जांच में दरोगा और सिपाही का आचरण पुलिस नियमों के विरुद्ध पाया गया, जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Also Read