लखनऊ में भीषण सड़क हादसा : यात्रियों से भरी बस डंपर में घुसी, दर्जनों घायल, मची चीख-पुकार 

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 21, 2024 00:56

लखनऊ-हरदोई रोड पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। निजी बस आगे चल रहे डंपर में घुस गई। इससे बस में सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप...

Lucknow News : लखनऊ-हरदोई रोड पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। निजी बस आगे चल रहे डंपर में घुस गई। इससे बस में सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर करीब एक किलोमीटर तक जाम लग गया। मलिहाबाद-काकोरी बार्डर पर सहिला मऊ गांव के पास हादसा हुआ।




काकोरी इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि शादी के बाद लड़की पक्ष के लोग चौथी कार्यक्रम में शामिल होने निजी बस से दुबग्गा के बेगरिया गांव जा रहे थे। बस में करीब 70 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि सहिला मउ गांव के पास ओवरब्रिज पर आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक मारा, जिससे पीछे से आ रही हाई स्पीड बस उसमें घुस गई। दुर्घटना में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस ड्रॉइवर और आगे बैठी सवारियां उसमें फंस गईं।

क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया
काकोरी इंस्पेक्टर ने बताया कि करीब आधे घंटे तक ड्रॉइवर विनय कुमार केबिन में फंसा रहा। हाईड्रा मशीन से केबिन को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि डंपर और बस बीच रोड में होने से करीब एक किलोमीटर तक जाम लग गया। क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे के किनारे किया गया। ट्रैफिक जाम को क्लियर किया गया।
  ये भी पढ़ें : Prayagraj News : महाकुंभ में 50 स्नान घाटों के 12 किमी लंबे जल यातायात मार्ग पर नदी यातायात प्रबंधन योजना होगी लागू
हादसे में ये लोग हुए घायल
काकोरी इंस्पेक्टर ने बताया कि बस में सवार 11 लोग घायल हो गए। इनमें दुबग्गा के रहने वाले मुजीबुर रहमान पुत्र मुनव्वर, सीतापुर के रहने वाले जमील अहमद पुत्र रसूल अहमद, मंशा पुत्री वकील अहमद, उन्नाव के रहने वाले नितिन पुत्र कमलेश घायल हो गए। इसीप्रकार हरदोई के रहने वाले नगमा, सानिया, मोहम्मद इस्माइल, उमर जहां, सोनू राठौर, दरक्शा और चालक विनय कुमार शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  Greater Noida News : कपड़ा और परिधान उद्योग के भीतर ज्ञान साझा करने और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं - सीईओ

चौथी कार्यक्रम में जा रहे थे लोग
दुबग्गा के अवध ऐनक्लेव कॉलोनी का रहने वाले बबलू ने बताया कि भाई नफीस की शादी हरदोई के बेनी गंज निवासी मोहम्मद इस्माइल की बेटी से हुई थी। आज चौथी का कार्यक्रम था। जिसमें लड़की पक्ष के लोग बस से दुबग्गा के अवध ऐनक्लेव आ रहे थे।

Also Read