प्रदेश सरकार राज्य भर में घरेलू हिंसा से पीड़ित, संकटग्रस्त और आपदाओं से प्रभावित महिलाओं के पुनर्वास और मुख्यधारा में पुनः एकीकरण के लिए एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने शक्ति सदन योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को आश्रय, पुनर्वास और समाज में पुनः स्थापित करने के लिए समर्पित केंद्रों का संचालन किया जाएगा।