लखनऊ विश्वविद्यालय : आईएसएस परीक्षा में छह छात्र हुए सेलेक्ट, सूर्यांश को 6वीं और अभिषेक 10वीं रैंक पर काबिज

UPT | लखनऊ विश्वविद्यालय

Dec 14, 2024 01:31

लखनऊ विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के छह छात्रों ने भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (आईएसएस) 2024 में शानदार सफलता हासिल की है। इस बार भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में देशभर से कुल 31 छात्रों का चयन हुआ, और इनमें से छह छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के हैं।

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के छह छात्रों ने भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (आईएसएस) 2024 में शानदार सफलता हासिल की है। इस बार भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में देशभर से कुल 31 छात्रों का चयन हुआ, और इनमें से छह छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के हैं। कुलपति ने कहा यह उपलब्धि इस बात का प्रतीक है कि विश्वविद्यालय के छात्र अपने ज्ञान, मेहनत और समर्पण से लगातार उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।

इन छात्रों को मिली सफलता 
इस परीक्षा में सूर्यांश गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 6 प्राप्त किया, जबकि अभिषेक शुक्ला ने 10वां, ओम शुक्ला ने 13वां, शिवम सिंह ने 16वां, उत्कर्ष निषाद ने 18वां और अमित वर्मा ने 19वां स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों की सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह लखनऊ विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के निरंतर परिश्रम का भी प्रमाण है।



कुलपति ने छात्रों को दी बधाई
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने इन छात्रों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा यह सफलता विभाग के छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। यह सुनिश्चित करता है कि विश्वविद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा और मार्गदर्शन छात्रों को उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करता है। सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो मसूद सिद्दीकी ने भी चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विभाग के लिए गर्व का कारण है और छात्रों की इस सफलता से विभाग का नाम और अधिक रोशन हुआ है।

Also Read