Lucknow News : सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल की सीनियर खो-खो में शानदार शुरुआत, सेंट्रल पब्लिक को 19-4 से हराया

UPT | संयुक्त निदेशक शिक्षा विकास श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

Dec 13, 2024 22:09

सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल की बालक और केंद्रीय विद्यालय आइआइएम, बीएसएनवी रेड व ब्ल्यू की बालिका टीम ने लखनऊ जिला खो खो संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की।

Lucknow News : सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल की बालक और केंद्रीय विद्यालय आइआइएम, बीएसएनवी रेड व ब्ल्यू की बालिका टीम ने लखनऊ जिला खो खो संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की जा रही दो दिवसीय प्रतियोगिता में दस-दस टीमों को प्रवेश दिया गया है। संयुक्त निदेशक शिक्षा विकास श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

सेंट्रल पब्लिक स्कूल को 19-4 से हराया
सीनियर बालक वर्ग के लीग मैचों में सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल ने द विश्रामम स्कूल को 4-3 व सेंट्रल पब्लिक स्कूल को 19-4 से पराजित किया। केवि आइआइएम ने केवि एसजीपीजीआइ को 13-5, कैरियर कान्वेंट कालेज ने सीपीएलपी इंटर कॉलेज को 12-10, द विश्रामम स्कूल ने ब्राइटलैंड इंटर कालेज को 9-7, बक्शी का तालाब (बीकेटी) इंटर कॉलेज रेड ने कैरियर कान्वेंट कालेज को 3-2 व बीकेटी ब्ल्यू ने सेंट्रल पब्लिक स्कूल को 6-1 से हराया।



बालिका वर्ग में इनकी जीत
बालिका वर्ग में केवि आइआइएम ने कैरियर कान्वेंट कॉलेज को 2-0, बीकेटी इंटर कॉलेज को 5-2 से व द विश्रामम स्कूल को 3-2 से, बीएसएनवी गर्ल्स इंटर कॉलेज रेड ने सीपीएलपी इंटर कॉलेज को 9-8 व बीएसएनवी ब्ल्यू को 1-0 और बीएसएनवी ब्ल्यू ने यूनिटी कॉलेज को 8-1 व सेंट्रल पब्लिक स्कूल को 9-7 से हराया। बीकेटी इंटर कॉलेज ने सेंट सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल को 2-1, सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने सीपीएलपी को 9-7, द विश्रामम स्कूल ने कैरियर कान्वेंट कालेज को 7-2 से पराजित किया।

Also Read