Lucknow News : हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत की राजनीति करने वालों को मदरसे के बच्चों ने दिया जवाब

UPT | रक्तदान करते मदरसे के छात्र

Dec 20, 2024 15:15

देश में धर्मो के बीच राजनीति के चलते बढ़ती नफरत को कम करने के लिए शुक्रवार को मदरसे के दर्जनों छात्र आगे आए। बलरामपुर अस्पताल पहुंचकर इन छात्रों ने सभी धर्म और जात के गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए अपना रक्तदान किया और इंसानियत धर्म का फ़र्ज़ निभाया।

Lucknow News : देश के मशहूर इस्लामिक शिक्षण संस्थानों में शुमार लखनऊ के दारुल उलूम नदवतुल उलमा के 70 छात्रों ने शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले इंसानियत धर्म का पैगाम दिया। देश में बढ़ती हिंदू मुस्लिम के बीच नफरतों पर करारा जवाब देते हुए मदरसे के छात्रों ने हर धर्म और जाति के गंभीर मरीजों के लिए अपना रक्तदान किया। ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की तरफ से बलरामपुर चिकित्सालय की ओपीडी में यह रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । 

रक्तदान करना पुण्य का काम
इस रक्तदान शिविर में बलरामपुर चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ. सुशील प्रकाश, बलरामपुर चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. संजय तेवतिया, डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी (एमएस), डॉ. विनोद एच गुप्ता (इंचार्ज ब्लड बैंक) और संस्था के तमाम सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर डायरेक्टर बलरामपुर चिकित्सालय डॉ. सुशील प्रकाश ने संस्था का उनके इस काम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान करना जितने पुण्य का काम है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इन छात्रों ने जो रक्त दान किया है, उनका ये कार्य मानवता की मिसाल है। 



धर्म के नाम पर लोग कुछ भी करने पर आतुर लेकिन रक्तदान में पीछे
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में लोग जाति और धर्म के नाम पर कुछ भी करने को तैयार हैं। लेकिन, रक्तदान से पीछे रहते हैं। वहीं मदरसा नदवा तुल उलेमा के इन छात्रों ने जो रक्तदान किया है वो किसी न किसी जान बचाएगा और वो भी बिना जात और धर्म देखे। मेरा आशीर्वाद है कि इन छात्रों का भविष्य उज्जवल हो, और ये छात्र हमारे देश को और बुलंदी तक ले कर जाएं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर साल न जाने कितने ही लोग सिर्फ समय पर रक्त न मिल पाने की वजह से अपनी जान गंवा बैठते हैं और ये ऐसी चीज है जिसे किसी फैक्टरी में बनाया नहीं जा सकता है। हमें सोचना चाहिए कि दुनिया के हर धर्म से बड़ा मानवता का धर्म है। 

रक्त दान कर के मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों को करें पूरा
डॉ. संजय तेवतिया ने कहा कि इन छात्रों ने रक्त दान कर के मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा किया है। आज हमारे समाज में इस तरह के काम बहुत कम हो गये हैं। आज हमें लोगों को रक्तदान के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है। क्या पता आपके द्वारा दान किया गया रक्त आप के ही किसी अपने के काम आ जाए । ऐसे में संस्था का ये काम सराहनीय है। मदरसा नदवा तुल उलेमा के इन छात्रों का भी एक मात्र उद्देश्य मानवता की सेवा ही करना है।

Also Read