साइबर ठगों का शातिर कारनामा : बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज सिंह का व्हाट्सएप हैक, 'मुसीबत में हूं' कहकर लोगों से मांगें पैसे

UPT | symbolic

Jan 19, 2025 19:25

शातिर साइबर ठगों ने इस बार सिकंदराबाद के बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज सिंह को भी अपना शिकार बना लिया। आरोपियों ने विधायक का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर उनके परिचितों और समर्थकों से पैसे की मांग की।

Bulandshahr News : शातिर साइबर ठगों ने इस बार सिकंदराबाद के बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज सिंह को भी अपना शिकार बना लिया। आरोपियों ने विधायक का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर उनके परिचितों और समर्थकों से पैसे की मांग की। इस मामले की जानकारी तब हुई जब विधायक के परिचितों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके नाम से व्हाट्सएप पर पैसे मांगे जा रहे हैं। जिसके बाद विधायक ने तुरंत एसएसपी से शिकायत की और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की कि वे इस धोखाधड़ी का शिकार न बनें।

विधायक लक्ष्मीराज सिंह का व्हाट्सएप हैक
विधायक लक्ष्मीराज सिंह के अनुसार, शातिर साइबर ठगों ने शनिवार से उनके व्हाट्सएप अकाउंट से संदेश भेजने शुरू कर दिए थे। इस संदेश में आरोपियों ने विधायक के नाम पर लोगों से कहा कि वे थोड़ी मुसीबत में फंसे हैं और उन्हें पैसे की जरूरत है। "क्या आप कुछ पैसे दे सकते हैं?" जैसे संदेश भेजकर आरोपियों ने लोगों को ठगने की कोशिश की। जब कुछ लोग इस पर फोन करने की कोशिश करने लगे, तो साइबर ठग ने बिजी होने का बहाना बना दिया।



परिचितों से पैसे की मांग
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात का जरा भी आभास नहीं था कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो चुका है। जब कई फोन कॉल्स आईं और लोगों ने कहा कि उनके नाम से पैसे मांगे जा रहे हैं, तब उन्हें इस घटना का पता चला। इसके बाद उन्होंने तुरंत एसएसपी श्लोक कुमार से मामले की शिकायत की और साइबर क्राइम टीम से मामले की जांच की अपील की।

'मुसीबत में हूं' कहकर लोगों से मांगें पैसे
एसएसपी श्लोक कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की टीम को जांच में लगा दिया गया है। वे जल्द ही शातिर साइबर ठगों की शिनाख्त करने के प्रयास में हैं और इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर से यह दर्शाती है कि साइबर ठग कितनी शातिरता से लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को देनी चाहिए।

Also Read