नोएडा में शुरू हुआ AI कोर्स : देश-विदेश में नौकरी कर सकेंगी छात्राएं, जानिए कितनी रहेगी फीस

UPT | AI Generated

Jan 19, 2025 17:43

नोएडा के सेक्टर-1 स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में छात्राओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक नया कोर्स शुरू किया गया है। यह कोर्स भारत सरकार की पहल के तहत शुरू किया गया है...

Noida News : नोएडा के सेक्टर-1 स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में छात्राओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक नया कोर्स शुरू किया गया है। यह कोर्स भारत सरकार की पहल के तहत शुरू किया गया है, जिससे छात्राएं तकनीकी क्षेत्र में विशेषज्ञ बन सकेंगी। इसके अलावा, इस कोर्स के बाद छात्राओं को रोजगार पाने में कोई कठिनाई नहीं होगी और वे देश-विदेश में नौकरी करने के लिए सक्षम होंगी। इस कोर्स के लिए छात्राओं को केवल 100 रुपये की नाममात्र फीस ही देनी होगी।

अगस्त 2025 से शुरू होगा सत्र
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत नोएडा के सेक्टर-1 स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र में सत्र 2024-25 के लिए अगस्त 2024 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कोर्स शुरू किया गया है। सहायक निदेशक देविंदर कौर ने बताया कि जुलाई में आयोजित होने वाली परीक्षा के बाद अगला सत्र, 2025-26, अगस्त 2025 से शुरू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा में छात्राओं को एआई में विशेषज्ञ बनाने के लिए शिक्षा दी जा रही है। एआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, छात्राओं को देशभर के प्रमुख महानगरों में स्थित बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलने में कोई समस्या नहीं होगी, साथ ही वे विदेशों में भी रोजगार प्राप्त कर सकेंगी।



जानिए कितनी रहेगी फीस
सहायक निदेशक देविंदर कौर ने बताया कि इस एक साल के कोर्स के लिए छात्राओं से केवल नाममात्र फीस ली जाएगी। कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे वे कई तकनीकी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि जुलाई में सत्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी, और जो छात्राएं परीक्षा पास करेंगी, उन्हें इस कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।

Also Read